लुधियाना की सेंट्रल जेल पर कोरोना का बड़ा हमला, 26 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 02:44 PM (IST)

लुधियाना (सियाल): लुधियाना की सैंट्रल जेल पर कोरोना ने बड़ा हमला किया है। जेल में 26 कैदियों की कोरोना महामारी की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कैदियों में कोरोना की पुष्टि होने के बाद विभाग में हलचल पैदा हो गई है। बीते दिनों जेल में ही कैदियों के जांच सैंपल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई है, जिस कारण अलग -अलग मामलों अधीन क्वारंटाइन बैरक में बंद 26 कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।पॉजिटिव रिपोर्ट आने पर उपरोक्त बंदी क्वारंटाइन बैरक में ही रखे गए। उच्च आधिकारियों से निर्देश मिलने उपरांत संक्रमित रिपोर्ट वाले कैदियों को जेल से बाहर अस्पताल में भेजा जायेगा। कुछ दिन पहले पांच कैदियों की कोरोना रिपोर्ट भी संक्रमित पाई गयी थी, जिनकी कुल संख्या 31 हो गई है।

लुधियाना जिले में कोरोना का हमला
कोरोना वायरस को लेकर सरकार की तरफ से लॉकडाउन में दी जा रही ढील और लोगों की लापरवाही के साथ मरीज़ों की संख्या में लगातार विस्तार हो रहा है, जिस कारण पंजाब के लुधियाना शहर में कोरोना बेकाबू हो गया है और यहाँ पीडित मरीज़ों की संख्या 1000 से पार हो गई है। पिछले 3 दिनों में महानगर में 180 नए कोरोना मरीज़ सामने आ चुके हैं जबकि 24 मरीज़ों की अब तक मौत हो चुकी है। 

Edited By

Tania pathak