कोरोनावायरसः जिला फतेहगढ़ साहिब में मिला नया Positive केस

punjabkesari.in Friday, May 01, 2020 - 11:14 AM (IST)

फतेहगढ़ साहिबः ज़िला फतेहगढ़ साहिब के गांव नरायणगढ़ छन्ना का 18 वर्षीय नौजवान (कम्बाईन वर्कर) कोरोना पॉजीटिव पाया गया  है, जिसे ज्ञान सागर अस्पताल बनूड़ भेज दिया गया है। 

अब फतेहगढ़ साहिब में पॉजीटिव मामलों की संख्या 3 हो गई है, जिसकी पुष्टि एन. के. अग्रवाल सिविल सर्जन फतेहगढ़ साहिब की तरफ से की गई है। इसके इलावा जिले से संबंधित 1 महिला और उसकी एक 9 साल की बेटी निवासी गांव हवारा कलां और 1 पुरुष निवासी (मंडी गोबिन्दगढ़), जो श्री हजूर साहिब से लौटे हैं, पॉज़ीटिव पाए गए हैं और लुधियाना में उपचाराधीन हैं। वह श्री हजूर साहिब से आकर ज़िला फतेहगढ़ साहिब में नहीं आए।

पंजाब में कोरोना पॉजीटिव मामलों का संख्या 561 तक पहुंची
पंजाब में कोरोना वायरस के कुल 561 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं, जिनमें से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों के मुताबिक पंजाब के जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजीटिव केस 89, मोहाली में 89, पटियाला में 64, अमृतसर में 90, लुधियाना में 77, पठानकोट में 25, नवांशहर में 23, तरनारन 15, मानसा में 13, कपूरथला 12, होशियारपुर में 11, फरीदकोट 6, संगरूर में 7केस, मुक्तसर और गरदासपुर में 4-4केस, मोगा में 5, बरनाला में 2, फतेहगढ़ साहिब में 3, जलालाबाद 3, बठिंडा में 2,  रोपड़ में 5 और फ़िरोज़पुर में 12 कोरोना वायरस के पॉजीटिव मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि कोरोना वायरस के कारण अब तक पंजाब में से 20 लोगों की मौत हो चुकी है। 

Vatika