जालंधर में फिर बढ़ें कोरोना के केस, 4 NRI के Positive आने पर मचा हड़कंप

punjabkesari.in Monday, Feb 15, 2021 - 04:00 PM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिला जालंधर में कोरोना का कहर दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सोमवार को जिले में 46 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार आज आए पॉजिटिव रोगियों में कुछ केस अन्य जिलों के भी बताए जा रहा है। 

आज आए केसों में चिंता का विषय 4 एन.आर.आई. लोगों का पॉजिटिव आना है, जो इंग्लैंड तथा यू.एस.ए. से आए है। इंग्लैंड में जिस तरह कोरोना का दूसरा स्ट्रेन चल रहा है, उसने जिला प्रशान की चिंता बढ़ा दी है।  वहीं रणजीत एन्केलव के एक ही घर के 4 सदस्यों सहित छोटी बारादरी, दीप नगर, अर्बन एस्टेट फेस-2, फ्रेंड्स कॉलोनी, शक्ति नगर, रंजित एन्क्लेव, मेहतपुर, बेअंत नगर, मोता सिंह नगर, बस्ती बावा खेल आदि इलाकों से मरीज आए है। आज आए केसों में फिल्लौर की 1 साल की बच्ची भी पॉजिटिव पाई गई है। इसके अलावा 5 साल व 12 साल व 15 साल के बच्चे भी पॉजिटिव आए है। 

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-
 

Content Writer

Vatika