कोरोना पॉजीटिव मरीज की बिगड़ी हालत, मैडीकल कालेज अमृतसर किया रैफर

punjabkesari.in Tuesday, Mar 24, 2020 - 08:31 AM (IST)

होशियारपुर (राजेश जैन): सिविल अस्पताल के स्पैशल आइसोलेशन वार्ड में उपचाराधीन गांव मोरांवाली निवासी कोरोना वायरस पॉजीटिव की हालत बिगडऩे पर उसे मैडीकल कालेज अमृतसर रैफर किया गया है। सिविल सर्जन डा. जसबीर सिंह ने इसकी पुष्टि की है। 2 अन्य उपचाराधीन मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है। 
होला मोहल्ला में शामिल लोगों की शिनाख्त शुरू
सिविल सर्जन के अनुसार पिछले दिनों सम्पन्न हुए होला मोहल्ला के पश्चात आनंदपुर साहिब से लौटे लोगों की शिनाख्त की जा रही है तथा उन्हें भी घरों में आइसोलेट किया जा रहा है। इन लोगों के घरों के बाहर स्टिकर भी लगाए जा रहे हैं। डा. जसबीर सिंह अनुसार कोरोना से प्रभावित 80 प्रतिशत बीमारी घर में रहकर एकांतवास में तथा दवाइयों से ही ठीक हो जाती है।  एकांतवास में रह रहे लोगों का घरों में ही इलाज किया जा रहा है। घरों में रहकर ही इस बीमारी को आगे बढऩे से रोका जा सकता है।

Vatika