जिले में 18,000 के पार हुआ कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा

punjabkesari.in Wednesday, Dec 02, 2020 - 10:19 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): जिले में कोरोना पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या जहां एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगी है, वही फिर से कम दिनों में ज्यादा पॉजिटिव रोगी आने लगे हैं। मंगलवार को 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा 18000 को पार कर गया तथा उपचाराधीन पॉजिटिव रोगियों में से 4 और की मृत्यु हो जाने से मरने वालों की संख्या 565 पर पहुंच गई।

जिला सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह ने बताया कि विभाग को मंगलवार अलग-अलग लैबोरेटरीज से कुल 110 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई, जिनमें से 21 लोग दूसरे जिलों से संबंधित पाए गए। उन्होंने बताया कि जिले के पॉजिटिव आने वाले रोगियों में एक डॉक्टर व अलग-अलग क्षेत्रों के कुछ परिवारों के 2 या 3 सदस्य शामिल हैं।

पॉजिटिव आने वाले रोगियों की संख्या ऐसे पहुंची 18000 के पार
5 मार्च से 8 जुलाई (126 दिन) 1000 रोगी
9 जुलाई से 26 जुलाई (18 दिन) 1000 रोगी
27 जुलाई से 9 अगस्त (14 दिन) 1000 रोगी
10 अगस्त से 16 अगस्त (7 दिन) 1000 रोगी
17 अगस्त से 21 अगस्त (5 दिन) 1000 रोगी
22 अगस्त से 28 अगस्त (7 दिन) 1000 रोगी
29 अगस्त से 3 सितम्बर (4 दिन) 1000 रोगी
4 सितम्बर से 7 सितम्बर (4 दिन) 1000 रोगी
8 सितंबर से 11 सितम्बर (4 दिन) 1000 रोगी
12 सितम्बर से 15 सितम्बर (4 दिन) 1000 रोगी
16 सितम्बर से 19 सितम्बर (4 दिन) 1000 रोगी
20 सितम्बर से 24 सितम्बर (5 दिन) 1000 रोगी
25 सितम्बर से 1 अक्तूबर (7 दिन) 1000 रोगी
2 अक्तूबर से 11 अक्टूबर (10 दिन) 1000 रोगी
12 अक्तूबर से 30 अक्तूबर (19 दिन) 1000 रोगी
31 अक्तूबर से 13 नवम्बर (14 दिन) 1000 रोगी
14 नवम्बर से 23 नवम्बर (10 दिन) 1000 रोगी
24 नवम्बर से 1 दिसम्बर (8 दिन) 1034 रोगी

45 की रिपोर्ट आई नेगेटिव और 145 को मिली छुट्टी
स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को 945 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव प्राप्त हुई और इसी के साथ ही उपचाराधीन कोरोना पॉजिटिव रोगियों में से 145 और को छुट्टी दे दी गई तथा विभाग ने 2279 लोगों के सैंपल कोरोना वायरस की पुष्टि हेतु लिए हैं।

कुल सैंपल- 379357
नेगेटिव आए- 344188
पॉजिटिव आए- 18034
डिस्चार्ज हुए रोगी- 16198
मौतें हुई- 565
एक्टिव केस- 1271

Sunita sarangal