DGP दफ्तर के कर्मचारी समेत 7 की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव

punjabkesari.in Wednesday, Jul 22, 2020 - 03:34 PM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): डीजीपी दफ़्तर चंडीगढ़ में काम करन वाले कर्मचारी समेत नवांशहर में 7 लोग के कोरोना पॉजिटिव आने के साथ लोग में कोरोना महामारी को लेकर काफ़ी डर का माहौल है। नवांशहर में पिछले दिनों से लगातार कोरोना का कहर जारी है। हालांकि कोरोना पॉजिटिव मरीज़ भी लगातार डिस्चार्ज हो रहे हैं।

सिविल सर्जन डा. राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने बताया कि 21 जुलाई के 35 सैंपलों की रिपोर्ट आज आई है, जिसमें 9 साल के बच्चे समेत परिवार के 3 मैंबर भी संक्रमित आए हैं। डा.भाटिया ने बताया कि बलाचौर का राकेश कुमार (35) जो कि डी. जी. पी. दफ़्तर चंडीगढ़ के कर्मचारी है और 20 जुलाई को घर आया था, की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। बलाचौर का स्वामी राम जी (60) जो कि 14 जुलाई को बिहार से आया था, की रिपोर्ट संक्रमित है। नवांशहर के सत्गुरू नगर निवासी अशोक जोकि पॉजिटिव ओमप्रकाश के संपर्क में आया था, की रिपोर्ट संक्रमित पाई गई है।

Edited By

Tania pathak