कोरोना का खौफः 586 गांववासियों ने आने-जाने वाले रास्तों पर की नाकेबंदी

punjabkesari.in Tuesday, Apr 21, 2020 - 04:30 PM (IST)

संगरूर (सिंगला): कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए जहां प्रशासन की तरफ से पुलिस के सहयोग से अलग-अलग प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं जिले के करीब 586 गांवों निवासियों ने एहतियात के तौर पर एंट्री प्वाइंट पर आरजी नाकाबंदी की हुई है। एस.एस.पी. डा. संदीप गर्ग ने बताया कि जिले में कर्फ्यू को सख्ती के साथ लागू किया जा रहा है।

इसका उल्लंघन करने वालों को गिरफ्तार करके जेल भेजा जा रहा है।उन्होंने बताया कि गांवों, कस्बों और शहरों में पुलिस टीमों की गश्त लगातार जारी है। वहीं जिले के करीब 586 गाँवों में पुलिस के सहयोग के साथ नौजवानों की तरफ से गांवों को आने जाने वाले सभी रास्तों पर नाकेबंदी की गई है। पहरा दे रहे गांववासियों की तरफ से यह बात यकीनी बनाई जा रही है कि गांव में कोई भी व्यक्ति यहां तक कि किसी का रिश्तेदार भी बिना किसी जरूरी काम से आ न सके। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने के लिए गांवों को सील करना बहुत जरूरी था

swetha