लुधियाना में कोरोना का फिर बड़ा धमाका, इधर सैंपलिंग बड़ी उधर नए केस

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 07:17 PM (IST)

लुधियाना(सहगल): कोरोना महामारी के प्रकोप से आज 542 लोग संक्रमित होकर सामने आए हैं जबकि इनमें से 9 मरीजों की मौत हो गई। इन पॉजिटिव मरीजों में 482 जिले के रहने वाले हैं जबकि बाकी दूसरे जिलों से संबंधित है। जिन 9 मरीजों की आज मौत हुई है उनमें 6 जिले के रहने वाले थे जबकि 3 मृतक मरीजों में एक पठानकोट, एक संगरूर तथा एक पटियाला का रहने वाला था।

महानगर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 40945 हो गई है इनमें से 1226 मरीजों की मौत हो चुकी है। अस्पतालों में 686 पॉजिटिव मरीज भर्ती है, इनमें से 66 सरकारी जबकि 620 निजी अस्पतालों में उपचाराधीन है। इन मरीजों में 30 मरीजों की हालत काफी गंभीर बताई जाती है जिन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है, इनमें से 20 मरीज जिले के रहने वाले हैं। दिन-प्रतिदिन पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है जबकि डिस्चार्ज होने वाले मरीजों की संख्या में काफी अंतर आ रहा है। आज भी 223 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया जबकि पॉजिटिव मरीजों की संख्या दोगुनी से अधिक है। पॉजिटिव मरीजों के बढ़ने के कारण एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 3756 हो गई है।

रिकॉर्ड तोड़ सेंपलिंग
जिले में आज पहले के मुकाबले रिकॉर्ड तोड़ सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। इनमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा 5819 जबकि निजी अस्पतालों तथा लैब द्वारा 1435 सैंपल लिए गए। वर्ष में पहली बार 7524 सैंपल लेकर कोरोना के लिए भेजे गए हैं।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 

Content Writer

Sunita sarangal