कोरोना का बढ़ता कहर: इतने मरीज आए संक्रमित, तीन की मौत

punjabkesari.in Sunday, Mar 07, 2021 - 11:14 AM (IST)

लुधियाना(सहगल): महानगर में दिन प्रतिदिन कोरोनावायरस बढ़ता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 171 लोग संक्रमित होकर सामने आए हैं, जबकि 3 मरीजों की कोरोना से मौत हो गई। इन मरीजों में 2 मरीज जिले के, जबकि एक जालंधर का रहने वाला था।

यह भी पढ़ें: Interstate Sex Racket का पर्दाफाश, गैंग लीडर सहित 14 लड़के-लड़कियां काबू

जानकारी के अनुसार आज सामने आए मरीजों में हेल्थ केयर वर्कर के अलावा 7 टीचर, दो स्टूडेंट भी पॉजिटिव आए हैं। जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27724 हो गई है, इनमें से 1036 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा 4333 पॉजिटिव मरीज दूसरे शहरों अथवा राज्यों के रहने वाले थे, इनमें से 515 मरीजों की मौत हो चुकी है। 

स्वास्थ्य विभाग द्वारा आज 84 मरीजों को होम आइसोलेशन में भेजा गया है। इसके अलावा 160 संदिग्ध मरीजों को होम क्वारंटाइन में रहने को कहा गया है। इसके अलावा 168 पॉजिटिव मरीज स्थानीय अस्पतालों में भर्ती है। इनमें 10 मरीजों की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया है। इनमें 8 जिले के रहने वाले हैं, जबकि दो बाहरी मरीज हैं। आज 4533 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं जबकि 2966 सैंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News