बठिंडा में कोरोना का कहर, एक और केस आया सामने

punjabkesari.in Sunday, Jun 07, 2020 - 10:00 AM (IST)

बठिंडा(विजय): बठिंडा में कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। जिले के गोनियाना इलाके से एक और मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मरीज की दिल्ली की ट्रैवल हिस्ट्री सामने आई है। इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या 62 तक पहुंच गई है, जबकि 50 मरीज ठीक होकर अपने घरों को लौट गए हैं, और 12 एक्टिव केस चल रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने एक दिन में 310 मरीजों की जांच की
पंजाब सरकार द्वारा कोविड-19 से निपटने के लिए मिशन फतह की शुरुआत की गई है। इसके अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा संदिग्ध मरीज़ों की तलाश, एकांतवास और संदिग्ध मरीज़ों की जांच के लिए लगातार टेस्टिंग की जा रही है। महामारी की शुरुआत से लेकर ही सैंपलिंग टीम के जिला इंचार्ज डा. रणजीत सिंह राय के नेतृत्व में डा. अरशदीप सिंह और डा. विश्वजीत सिंह की टीमें विशेष रूप से मानसा जिले के गांवों और शहरों में जाकर रिकार्ड सैंपलिंग कर रही है।

Edited By

Sunita sarangal