गांव नंगली में नहीं रुक रहा कोरोना का कहर, 4 और नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 03:31 PM (IST)

टांडा उड़मुड़(वरिन्दर पंडित, मोमी,कुलदीश): टांडा के गांव नंगली (जलालपुर) कोरोना वायरस का हॉट-स्पाट बन गया है। आज आईं रिपोर्टों में से 4 केस पॉजिटिव आने के बाद गांव में मरीजों की संख्या 14 हो गई है। गांव में कोरोना वायरस से मरे लखविन्दर सिंह के संपर्क में आए अब तक 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम लगातार इस चेन को तोड़ने में लगी हुई है। इसी के चलते आज एस.एम.ओ. के.आर. बाली के नेतृत्व में सरकारी अस्पताल टांडा की टीम नोडल अफसर डॉक्टर हरप्रीत सिंह, डॉक्टर करन विर्क, डॉक्टर रवि कुमार, शविन्दर सिंह आदि ने सुरक्षित तरीके से पॉजिटिव आए मरीजों को होशियारपुर के एकांतवास सैंटर में इलाज के लिए ले जाया गया।

इसके साथ ही सभी पॉजिटिव आए मरीजों के संपर्क में आए लोगों को ट्रेस करके उनके टैस्ट करवाने के लिए भी विभाग की टीम प्रयास कर रही है। इस बात की पुष्टि करते हुए एस.एम.ओ. टांडा के.आर. बाली ने बताया कि अभी कई गांववासियों की रिपोर्ट आनी बाकी है। दूसरी ओर पुलिस प्रशासन ने 10 पॉजिटिव मामलों के आने पर ही बहुत देरी से गांव को गत शाम सील कर दिया था। यहां लोगों का कहना था कि प्रशासन को लगातार ज्यादा केस आने के कारण कम्युनिटी सपरैड्ड के मद्देनजर बहुत पहले गांव को सील करना चाहिए था।

Edited By

Sunita sarangal