अमृतसर मे चिंताजनक हुई कोरोना की स्थिति, 13 मौतों सहित इतने नये Positive

punjabkesari.in Monday, May 03, 2021 - 06:34 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत सिंह): जिले में कोरोना की दूसरी लहर के आने व गंभीर स्वरूप धारण करने के बाद हालात बद से बदतर होते जा रहे है। आज कोरोना से जिले में 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि आज नये संक्रमणों की संख्या 421 पहुंच चुकी है। प्रशासन की तरफ से महामारी की रोकथाम के लिए कड़े प्रतिबंधों को लागू किया जा रहा है।

पंजाब केसरी की पाठकों को सलाह
सावधान! फिर से बढ़ रहे हैं कोरोना के केस, अब फिर सतर्क रहने की है जरूरत।

• कोरोना से कैसे करें बचाव
* मास्क अवश्य पहने
* हाथ हमेशा साफ रखें
* निश्चित अंतराल पर हाथ साबुन से अच्छी तरह धोएं
*  एल्कोहल युक्त सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहें
* छींकते और खांसते वक्त मुंह और नाक को टीशू से ढंक लें.  इसके बाद टीशू को बंद डस्टबिन में फेंक दें
* जिन्हें सर्दी-जुकाम और फ्लू हैं, उनसे दूर रहें
* सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें
* सरकार के आदेशों का पालन करें

• क्या हैं लक्षण कोरोना के मुख्य लक्षण ?
* बुखार
* सूखी खांसी, 
* सांस लेने में तकलीफ. 
* कुछ मरीजों में नाक बहना,
* गले में खराश, 
* नाक बंद होना 
* डायरिया

Content Writer

Tania pathak