कोरोना ने छीनी 3 वर्षीय बच्ची की जिंदगी, परिजन बोले - सुबह बाहर खेल रही थी

punjabkesari.in Sunday, May 16, 2021 - 02:38 PM (IST)

लुधियाना: पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस की एक और भयानक तस्वीर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन लुधियाना में एक तीन साल की बच्ची की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। इतना ही नहीं लड़की के परिजनों ने बताया कि वह सुबह बिलकुल ठीक थी और खेल रही थी। लेकिन शाम को उसकी अचानक मौत हो गई।

आपको बता दें कि लुधियाना में कुल 74385 पॉजिटिव केस हो गए है, इनमें से 12832 एक्टिव मामले है। वहीं अब तक जिले में 1700 मौतों की पुष्टि हो चुकी है। वहीँ दूसरी बात यह भी चिंता का विषय है कि लुधियाना में अब ब्लैक फंगस के मामले भी तेजी से बढ़ रहे है। 

इसी को देखते हुए आज लुधियाना प्रशासन ने जिले में लगाए गए कर्फ्यू को अब 23 मई तक बढ़ा दिया है। इससे पहले ये कर्फ्यू लुधियाना में 16 मई तक लगाया गया था जिसे अब बढ़ा दिया गया है। जिले में चल रही सारी पाबंदियां अब 23 मई तक जारी रहेगी।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Tania pathak