अमृतसर में फिर तेज हुई कोरोना रफ्तार, 4 नए पॉजिटिव मामलों की हुई पुष्टि

punjabkesari.in Monday, May 25, 2020 - 11:36 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): सोमवार की सुबह ही अमृतसर निवासियों के लिए एक बार फिर से दहशत भरी खबर लेकर आई है। कम्युनिटी से सामने आए रानी का बाग के बेकरी मालिक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके 4 परिवारिक मेंबर भी वायरस की गिरफ्त में आ गए हैं। 4 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें गुरु नानक देव अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में दाखिल किया गया है। 

इन मरीजों के टच सरकारी मेडिकल कॉलेज की माइक्रोबायोलॉजी लैबोरेट्री में किए गए हैं। कम्युनिटी से एकदम इतने के सामने आने पर लोगों में भारी दहशत पाई जा रही है। जिले में अब कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 333 हो गया है, जिनमें से 6 मरीजों की मौत हो गई है। इनमें 301 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं तथा 26 मरीज सरकारी अस्पताल में उपचारधीन है। गौरतलब है की अमृतसर कोरोना वायरस से प्रभावित पंजाब के क्षेत्रों में सबसे पहले नंबर है। 

Edited By

Tania pathak