पंजाब में तेज हुई कोरोना रफ्तार, पांच जिले हॉटस्पॉट घोषित

punjabkesari.in Tuesday, Dec 15, 2020 - 11:52 AM (IST)

पंजाब: पंजाब में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की रफ्तार धीरे-धीरे तेज हो रही है। आए दिन बढ़ रहे ये मामले प्रशासन के लिए चिंता का विषय बने हुए है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने नाईट कर्फ्यू को भी बढ़ाते हुए 2 जनवरी तक कर दिया था। लेकिन फिर भी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में भारी उछाल देखा जा रहा है। बीते दिन भी राज्य में कोरोना के 464 नए मामले सामने आए। इसी के साथ 21 लोगों की कोरोना के कारण मौत होने की भी पुष्टि हुई। 

पंजाब में कोरोना वायरस का कहर सबसे अधिक पांच जिलों में देखने को मिल रहा है, इसी के कारण इन जिलों को कोरोना हॉटस्पॉट करार दिया है। इन जिलों में संक्रमण की दर 50 से 60 फीसदी अधिक है। पंजाब में लुधियाना, जालंधर,  पटियाला, अमृतसर और एसएएस नगर शामिल है। लुधियाना में हर दिन स्थिति बिगड़ती जा रही है, मृत्यु दर के मामले में लुधियाना सबसे पहले स्थान पर है। 

अगर अब राज्य के हालत देखे जाएं तो 160659 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं जबकि इनमें से 5098 मरीजों की मौत हो चुकी है। पंजाब में अब तक 3533856 लोगों की कोरोना सैंपलिंग की जा चुकी है।  

Tania pathak