पंजाब में दम तोड़ने लगा Corona, Active केसों में आई भारी कमी

punjabkesari.in Saturday, Nov 26, 2022 - 08:56 PM (IST)

लुधियाना  (सहगल):  पंजाब में कोरोना आखिरी चरण में दिखाई देने लगा है। दम तोड रहे इस वायरस से आज कोई भी संक्रमित मरीज सामने नहीं आया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि 59 मरीजों को ठीक होने के उपरांत रिचार्ज किया गया है जबकि राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या 28 रह गई है। अगर सभी कुछ ठीक रहा तो आने वाले कुछ दिनों में कोरोना का सफाया हो जाएगा।

 उल्लेखनीय है कि राज्य में अब तक 785353 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं। इनमें से 20514 मरीजों की मौत हो चुकी है। विभिन्न जिलों में आज 4116 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए परंतु किसी की भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई। दूसरी ओर कोरोना के घटते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सेंपलिंग में भी भारी कमी कर दी है जबकि विशेषज्ञों का कहना है कि अभी कोरोना वायरस की जांच का दायरा काम नहीं किया जाना चाहिए क्योंकि यह बेहद संक्रमित रोग है और जांच के दायरे से बाहर रहने पर तेजी से फैल सकता है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini