पंजाब में फैलने लगा Corona! अब इस जिले में मरीज आया सामने
punjabkesari.in Tuesday, May 27, 2025 - 06:04 PM (IST)

फिरोजपुर (सन्नी चोपड़ा): कोरोना वायरस ने पंजाब में भी पैर पसारने शुरू कर दिए हैं। बता दें कि अब फिरोजपुर से कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उक्त मरीज हरियाणा के अंबाला शहर से आया था और अब उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है। मरीज का अभी इलाज चल रहा है।
जानकारी के अनुसार उक्त युवक अंबाला शहर में काम करता है। वह अपने पिता से मिलने अंबाला आया था। यहां आने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। जब उसने कोरोना का रैपिड टेस्ट कराया तो उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
सिविल सर्जन डॉ. राजविंदर कौर ने भी उक्त मामले की पुष्टि की है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। उक्त युवक का स्वास्थ्य ठीक है, लोगों को घबराने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here