सरकार के निर्देशों की हो रही उल्लंघना, रेलवे स्टेशन पर आने वाले यात्रियों के नहीं हो रहे कोरोना टेस्ट

punjabkesari.in Wednesday, Jun 02, 2021 - 11:26 AM (IST)

जालंधर: कोविड-19 को लेकर देश की सभी राज्य सरकारों ने सख्त आदेश दिए है कि एक राज्य से दूसरे राज्य जाने के लिए कोरोना नेगटिव रिपोर्ट हर व्यक्ति और यात्री के पास होनी चाहिए, लेकिन पंजाब के जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन पर दूसरे राज्यों से आ रहे प्रवासी लोगों के पास न तो कोरोना नेगटिव रिपोर्ट है और न ही उनके स्टेशन पर कोरोना टेस्ट किए जा रहे है। हालांकि केंद्र सरकार और रेल विभाग ने पंजाब सरकार को निर्देश दिए हैं कि स्वास्थ्य विभाग रेलवे स्टेशन पर अन्य राज्यों से आ रहे यात्रियों के कोरोना टेस्ट करे।

जानकारी के अनुसार रेलवे स्टेशन पर न तो स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर आई और न ही दूसरे राज्यों से आने वाले प्रवासी लोगो के पास 72 घंटे पहले की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट थी। यात्रियों से जब कोरोना टेस्ट को लेकर सवाल किए तो उन्होंने कहा कि उनके राज्यों से आने से पहले कोरोना टेस्ट नही किए गए और जालंधर रेलवे स्टेशन पर भी उनके कोरोना टेस्ट नही हुए और न ही किसी ने उनके कोरोना टेस्ट के बारे में पूछा है।

ट्रेन से आ रहे यात्रियों के कोरोना टेस्ट को लेकर जब जालंधर सिटी रेलवे स्टेशन के स्टेशन सुपरिटेंडेंट आर.के. बहल से सवाल किए गए तो जवाब देने की बजाय उन्होंने कहा कि उनके पास इस विषय में जवाब देने की परमिशन नहीं है। बार-बार सवाल पूछने पर भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया और उच्च अधिकारी से बात करने के लिए कहा।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal