खालसा साजना दिवस को लेकर पाक जाने वाले श्रद्धालुओं के हुए कोरोना टैस्ट

punjabkesari.in Sunday, Apr 11, 2021 - 11:57 AM (IST)

अमृतसर(दीपक): शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से खालसा साजना दिवस (बैसाखी) के अवसर पर पाकिस्तान जाने वाले श्रद्धालुओं के कोरोना टैस्ट करवाने के लिए शिरोमणि कमेटी के कार्यालय में 2 दिवसीय कैंप लगाया गया।

शिरोमणि कमेटी की प्रधान बीबी जगीर कौर के निर्देशों के अंतर्गत लगाए गए कैंप दौरान 234 श्रद्धालुओं ने अपना टैस्ट करवाया। मुख्य सचिव एडवोकेट हरजिन्द्र सिंह ने बताया कि किसी दूसरे देश में जाने के लिए 72 घंटे पहले कोरोना टैस्ट करवाना जरूरी है। इसी को मुख्य रखते हुए सेहत विभाग के सहयोग से दो दिनों का कैंप लगाया गया था। उन्होंने बताया कि कैंप के पहले दिन 99 श्रद्धालुओं ने टैस्ट करवाया था।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Content Writer

Sunita sarangal