आदमपुर हवाई अड्डे पर आने वाले हरेक यात्री का होगा कोरोना टैस्टः डिप्टी कमिश्नर

punjabkesari.in Tuesday, May 26, 2020 - 10:17 AM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): आदमपुर हनाई अड्डे पर घरेलू हवाई उड़ानों के लिए आने वाले प्रत्येक यात्री का कोरोना टैस्ट किया जाएगा। उक्त बात डिप्टी कमिश्नर वरिंद्र कुमार शर्मा ने जिला प्रशासनिक और स्वास्थय विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कहीं।

उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार की हिदायतों के अनुसार जो लोग पंजाब से संबंधित हैं और घरेलू हवाई उड़ान के माध्यम से हवाई अड्डा मोहाली, अमृतसर, बठिंडा, जालंधर , पठानकोट, लुधियाना को आने वाले है, सभी का टैस्ट होगा। उन्होंने कहा कि टैस्ट के बाद यात्री का नाम, पता, मोबाइल नंबर और अन्य विवरण प्राप्त करने के बाद ही उन्हें घर जाने की इजाजत दी जाएगी। उन्होंने कहा कि टैस्ट की रिपोर्ट अगर पॉजीटिव आती है तो व्यक्ति को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया जाएगा। यदि व्यक्ति की रिपोर्ट नैगेटिव आती है तो उसे 14 दिन के समय के लिए होम क्वारंटीन किया जाएगा। डिप्टी कमिशनर ने कहा कि 3000 के करीब व्यक्ति दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं जिनकी जिले में आने की संभावना है। 

Vatika