पंजाब के सरकारी अस्पतालों में नहीं होगा महंगा इलाज, सरकार ने वापिस लिया फैसला

punjabkesari.in Tuesday, Sep 01, 2020 - 11:19 AM (IST)

चंडीगढ़(शर्मा): स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिद्धू ने ऐलान किया कि पंजाब हैल्थ व्यवस्था निगम के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों में मिल रही सेहत सेवाओं पर पूरानी दरों पर ही लागू रहेंगी। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सरकार ने कोविड दौरान बिगड़ी स्थिति को ध्यान में रखते पंजाब हैल्थ सिस्ट निगम के अंतर्गत सरकारी अस्पतालों  में इलाज में 15 फीसदी बढ़ोतरी के फैसले को वापस ले लिया है। 
PunjabKesari
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार लोगों को मानक सेवाएं मुहैया  करवाने के लिए वचनबद्ध है और सरकारी अस्पतालों में पहले वाली दरों ही लागू रहेंगी। सेहत मंत्री ने बताया कि पुरानी दरों संबंधित नई हिदायतें सभी सिविल सरजनें को जारी कर दी गई हैं। उन्होंने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के जरूरतमंद लोगों को तीसरे स्तर की मल्टी -स्पैशलिस्ट अस्पतालों में मिलने की सेवाओं मुहैया करवाने के लिए ‘सरबत सेहत बीमा योजना ’ के तहत सेहत पैकेजें को 1393 से बढ़ा कर 1579 किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News