कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच खतरे की घंटी,  इस जिले में वैक्सीन हुई खत्म

punjabkesari.in Wednesday, Apr 12, 2023 - 03:08 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : पंजाब के साथ-साथ फिरोजपुर में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के लक्षण वाले मरीजों की संख्या बढ़ने लगी है। खांसी, जुकाम, बुखार आदि से पीड़ित मरीज अस्पतालों में जा रहे हैं और धीरे-धीरे कोरोना से पीड़ित मरीज भी बढ़ रहे हैं। बीते दिनों  फिरोजपुर के सीमावर्ती गांव के 35 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, जिसकी अगले 2 दिन में मौत हो गई। पंजाब में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंजाब में मॉक ड्रिल भी करवाई गई और कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई।

इस दौरान पता चला कि सिविल अस्पताल फिरोजपुर में लोगों को लगाने के लिए कोरोना वैक्सीन नहीं है। संपर्क करने पर हेल्थ वर्कर संगीता ने कहा कि करीब 2 से 3 महीने हो गए हैं, अस्पताल में वैक्सीन नहीं आई है। उन्होंने कहा कि पूरे पंजाब के अस्पतालों में भी कोरोना की कोई वैक्सीन नहीं है। हर दिन करीब 15 से 20 लोग कोरोना का टीका लगवाने आते हैं और इनमें ज्यादातर ऐसे होते हैं जिन्हें विदेश जाना होता है। उन्हें भी कोरोना वैक्सीन के आने का इंतजार है। अस्पताल में देखने में आया कि बढ़ते कोरोना के बावजूद लोग भीड़-भाड़ वाली जगहों पर मास्क नहीं लगाते और सोशल डिस्टेंसिंग का भी ध्यान नहीं रखते। सिविल अस्पताल फिरोजपुर में अभी तक कोरोना पीड़ित मरीजों को भर्ती करने के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए हैं।

लोग बाहर निकलते समय मास्क जरूर लगाएं : डॉ. जितेंद्र कोचर
इस संबंध में सिविल अस्पताल फिरोजपुर के सीनियर डॉक्टर जितेंद्र कोचर ने बताया कि अस्पताल में इन दिनों खांसी, जुकाम, बुखार और गले में खराश के मरीज ज्यादा आ रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा का ध्यान रखें, बाहर निकलते समय फेस मास्क पहनें, सामाजिक दूरी बनाए रखें और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। अगर किसी व्यक्ति को खांसी, गले में खराश या बुखार है तो वह तुरंत खुद को आइसोलेट कर लें और डॉक्टर से चेकअप कराकर दवा लें और कोरोना टेस्ट कराएं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

News Editor

Kamini