पंजाब में कल से इन 18+ लोगों को लगेगी कोरोना वैक्सीन

punjabkesari.in Sunday, May 09, 2021 - 07:52 PM (IST)

जालंधर: पंजाब में कोरोना वायरस लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इसके प्रकोप को खत्म करने के लिए केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार द्वारा प्रयत्न किए जा रहे हैं। इसी के चलते देश में वैक्सीनेशन प्रक्रिया को भी तेज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार अब बड़ी खबर यह आ रही है कि पंजाब में 18 से ऊपर के लोगों को भी सोमवार से कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी। कल से पंजाब में भी 18 से 44 वर्ष के बीच के सभी निर्माण श्रमिक और उनके परिवारों को वैक्सीनेशन दी जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में एक लाख वैक्सीन की डोज आ चुकी हैं। इसलिए अब 18+ लोगों को भी वैक्सीनेशन उपलब्ध करवाई जाएगी। जानकारी के अनुसार पहले चरण में निर्माण श्रमिकों और उनके परिवार के सदस्यों को कवर करने का निर्णय लिया गया है।

पंजाब और अपने शहर की अन्य खबरें पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Sunita sarangal

Recommended News

Related News