जालंधरः परिवार की मौजूदगी में हुआ कोरोना पीड़ित का संस्कार, 43 लोगों की हुई सैंपलिंग

punjabkesari.in Tuesday, May 12, 2020 - 07:23 PM (IST)

जालंधर (वेब डेस्क, माही): मक्सूदां अधीन पड़ते गांव कबूलपुर के रहने वाले दर्शन सिंह (91) की बीते दिन कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई थी। उक्त मृतक का बीती शाम को प्रशासन की मौजूदगी में अंतिम संस्कार कर दिया गया। बता दें कि अंतिम संस्कार के मौके पर कुछ पारिवारिक सदस्य भी मौजूद थे, जिनको दूर ही खड़े रहने दिया। 

PunjabKesari

स्वास्थ्य विभाग ने 43 लोगों की सैंपलिंग की
मिली जानकारी अनुसार उक्त व्यक्ति के संपर्क में आने वाले गांव कबूलपुर में अब तक 6 घरों के परिवार वालों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा क्वारंटाइन किया गया है। इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उक्त व्यक्ति के संपर्क में रहे कुल 43 लोगों की सैंपलिंग की गई है, जिनके टेस्ट जांच के लिए लैब में भेजे जाएंगे। इन 43 लोगों में 22 महिलाएं और 21 पुरुष शामिल हैं। 

PunjabKesari

संस्कार के वक्त मैडीकल अपसर बलीना सैक्टर डॉक्टर सर्रू, एल.एच.वी. जगजीत कौर, आशा वर्कर सुखजीत कौर, ए.एन.एम. नीलम, सी.एच.ओ. प्रशोतम, पलविंदर, एस.एच.ओ. मक्सूदां राजीव कुमार, ए.एस.आई. अंग्रेज सिंह, लंबरदार, गांव बुलंदपुर के सरपंच, आशा वर्कर अंजना कुमारी आदि मौजूद थे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News