पंजाब में कोरोना वायरस की जांच के लिए 1804 यात्रियों की स्क्रीनिंग

punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2020 - 12:28 PM (IST)

चंडीगढ़(रमनजीत): अमृतसर और मोहाली हवाई अड्डों तथा साथ ही अटारी और डेरा बाबा नानक की सरहदी जांच चौकियों में नोवल कोरोना वायरस (2019 एन.सी.ओ.वी.) की जांच के लिए अब तक कुल 1804 यात्रियों की स्क्रीनिंग की गई। 

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि स्क्रीनिंग दौरान कोरोना वायरस का कोई लक्षण या संदिग्ध मामला सामने नहीं आया है। 15 जनवरी के बाद चीन से पंजाब आने वाले सभी यात्रियों के साथ संपर्क किया जा रहा है। उनके नमूने लिए जा रहे हैं और कुल 23 नमूने जांच के लिए एन.आई.वी. पुणे भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब में चीन की यात्रा करने वाले कुल 33 यात्री हैं जिनमें से संदिग्ध मरीजों के 2 नमूने टैस्ट के दौरान नकारात्मक पाए गए और निगरानी अधीन रखे 8 यात्रियों ने 14 दिनों की समय-सीमा को पूरा कर लिया है और बाकी 23 यात्री स्वास्थ्य विभाग की निरंतर निगरानी में हैं। 

swetha