कोरोना वायरस ने वाघा-अटारी बार्डर पर भी दी दस्तक

punjabkesari.in Thursday, Apr 02, 2020 - 09:24 AM (IST)

अमृतसर (नीरज) : कोरोना वायरस ने वाघा-अटारी बार्डर पर भी दस्तक दे दी है। 29 मार्च को अटारी बार्डर के रास्ते पाकिस्तान गए 5 लोगों में से 3 में कोरोना पॉॅजीटिव पाया गया है, जिसके बाद पाकिस्तान रेंजर्स ने वाघा-अटारी बार्डर की जीरो लाइन पर बी.एस.एफ. अधिकारियों के साथ बैठक कर उनको अलर्ट कर दिया है।

पाक रेंजर्स के इस मैसेज के बाद अटारी बार्डर पर तैनात सुरक्षा एजैंसियों के हाथ-पांव फूल गए हैं। अटारी बार्डर पर तैनात बी.एस.एफ., कस्टम, इमीग्रेशन व खुफिया एजैंसियों के अधिकारियों को क्वारंटाइन किया जा रहा है और बार्डर पर तैनात मैडीकल टीम ने सभी एजैंसियों के अधिकारियों को चैक किया है, हालांकि किसी भी एजैंसी के अधिकारी में कोरोना के लक्षण नहीं मिले हैं। सूत्रों के अनुसार पाकिस्तान से आए लोग दिल्ली में एक प्राइवेट अस्पताल में अपना इलाज करवाने की विशेष आज्ञा लेकर आए थे।

जब वे वापस पाकिस्तान लौटे तो पाकिस्तानी सेहत विभाग की टीम ने यात्रियों की जांच की तो कोरोना पॉजीटिव पाया गया। पाकिस्तान से आए लोग वापसी के समय किस ट्रेन, बस व टैक्सी में दिल्ली से अटारी बार्डर तक आए, इसकी भी जांच शुरू कर दी गई है।  हालांकि इन पाकिस्तानी नागरिकों ने किन लोगों से संपर्क किया, इसका अभी तक पता नहीं चला है। इन यात्रियों में एक यात्री मोहम्मद इशफाक अपने लिवर ट्रांसप्लांट के लिए अपने डोनेटर समेत दिल्ली के फोर्टिस अस्पताल आया था। 

Vatika