लुधियाना में कोरोना वायरस से पीड़ित कानूनगों की मौत, पंजाब में मृतकों की संख्या हुई 15

punjabkesari.in Friday, Apr 17, 2020 - 05:10 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): कोरोना वायरस से पीड़ित 58 वर्षीय कानूनगो गुरमेल सिंह की आज मौत हो गई, इसके साथ ही राज्य में इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है। जानकारी के अनुसार गुरमेल सिंह पायल का रहने वाला था और पिछले कई दिनों से घर में ही था। परिवार मुताबिक 10 अप्रैल से उनकी सेहत कुछ ख़राब चल रही थी, जिस कारण 14 अप्रैल को वह अस्पताल में भर्ती हो गए, जिसकी आज मौत हो गई। यहां हैरान करने वाली बात यह है कि गुरमेल सिंह की कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं है। वह कई दिनों से घर पर रह रहे थे। गुरमेल सिंह की मौत की ख़बर की पुष्टि सेहत विभाग और अस्पताल प्रबंधन की तरफ से गई है। 

पंजाब में कोरोना के साथ 206 लोग पीड़ित, 15 मौतें
 पंजाब में कोरोना वायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है। अब तक पंजाब में से 206 पॉजीटिव केस सामने आ चुके हैं। मोहाली जिले से 56, नवांशहर में 19, पठानकोट से 24, जालंधर से 35, होशियारपुर से 7, मानसा 11, अमृतसर 11, लुधियाना 14 पाज़ेटिव केस, मोगा सुसत से 4, रूपनगर से 3, पटियाला 7, फतहगढ़ साहब, संगरूर और बरनाला से 2-2, फरीदकोट जिले से 3, कपूरथला, फगवाड़ा, गुरदासपुर, मलेरकोटला, फ़िरोज़पुर और श्री मुक्तसर साहिब से 1-1मामला सामने आया है। अब तक पंजाब में से 14 मरीज़ों की इलाज के दौरान मौत हो चुकी है। सरकार की तरफ से जारी बुलेटिन अनुसार अब तक 29 से अधिक मरीज़ ठीक हो चुके हैं, जबकि लुधियाना के कानूनगों की मौत के बाद में पंजाब में कोरोना मृतकों की संख्या 15 हो गई है। 

Vatika