अमृतसर में नहीं थम रहा कोरोना वायरस, आज फिर हुई 2 मौतें

punjabkesari.in Thursday, Jun 25, 2020 - 12:51 PM (IST)

अमृतसर(दलजीत शर्मा): पंजाब में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता ही जा रहा है। एक ओर जहां कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हो रही है, वहीं कोरोना के कारण हो रही मौतों के मामले भी लगातार बढ़ते जा रहे हैं। अमृतसर में वीरवार को कोरोना के कारण 2 और मौतें हो गई हैं। जिले में अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 35 हो गई है जबकि 2 मरीज अभी भी वेंटिलेटर पर गंभीर अवस्था में है। बता दें कि बुधवार को भी गुरु नानक देव अस्पताल में 79 वर्षीय मरीज की कोरोना वायरस से मौत हो गई थी और 13 नए मामले सामने आए थे।

पंजाब में कोरोना की स्थिति
पंजाब में कोरोना वायरस के पीड़ित मरीजों की संख्या 4493 से पार हो गई है। पंजाब में अब तक सामने आए आंकड़ों से मुताबिक अमृतसर में 844, जालंधर में कोरोना वायरस के पॉजिटिव केस 648, लुधियाना में 623, तरनतारन में 191, मोहाली में 219, होशियारपुर में 165, पटियाला में 236, संगरूर में 221 केस, नवांशहर में 125, गुरदासपुर में 195, मुक्तसर में 117, मोगा में 85, फरीदकोट में 98, फिरोजपुर में 77, फाजिल्का में 75, बठिंडा में 79, पठानकोट में 188, बरनाला में 46, मानसा में 42, फतेहगढ़ साहिब में 100, कपूरथला में 67, रोपड़ में 91 मामले कोरोना वायरस के सामने आ चुके हैं। यहां राहत की बात यह है कि राज्य भर से 3077 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। जबकि कोरोना महामारी के 1253 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। 

Vaneet