कोरोना वायरस : डाक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2020 - 09:30 AM (IST)

अमृतसर(दलजीत): सेहत विभाग ने कोरोना वायरस को लेकर पंजाब के सभी डॉक्टरों तथा कर्मचारियों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द कर दी है। विभाग ने इस संबंध में राज्य के सभी सिविल सर्जनों को भविष्य में किसी भी कर्मचारी को खुद छुट्टी मंजूर न करने पर रोक लगा दी है।

 जानकारी के अनुसार कोरोना वायरस को लेकर सेहत विभाग द्वारा पंजाब में अलर्ट जारी किया गया है। विभाग द्वारा मुस्तैदी से अमृतसर के अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के सहित मोहाली तथा वाघा बॉर्डर पर विदेश से आने वाले यात्रियों की स्क्रीङ्क्षनग की जा रही है, पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस के संदिग्ध कई मरीज सामने आए थे, जिनके पुणे सरकारी लैबोरेट्री में करवाए गए टेस्ट निगेटिव आए हैं।   विभाग द्वारा अब पत्र जारी करके राज्य के सभी सिविल सर्जनों को अगले आदेशों तक किसी भी डाक्टर तथा कर्मचारी को छुट्टी न देने के निर्देश दिए हैं। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में अगर किसी कर्मचारी को छुट्टी देनी है तो सिविल सर्जन खुद छुट्टी न देकर डायरैक्टर सेहत सेवाओं के मामला ध्यान में लाएं। सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि विभाग के निर्देश उन्हें मिल गए हैं विभाग के आदेश की पालना करवाई जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News