कोरोना वायरस: पंजाब के अस्पतालों में बनाए जाएंगे 'फ्लू वार्ड'

punjabkesari.in Monday, Mar 02, 2020 - 09:03 PM (IST)

चंडीगढ़- पंजाब सरकार ने घातक कोरोना वायरस के मद्देनजर सोमवार को आपात उपायों की घोषणा की जिनमें जरूरत पडऩे पर सभी सरकारी और निजी अस्पतालों में फ्लू वार्ड बनाने जैसे कदम शामिल हैं। 

एक आधिकारिक बयान में कहा गया,‘‘ फ्लू वार्ड में श्वसन तंत्र संक्रमण के सभी संदिग्ध मामलों की जल्द से जल्द जांच की जाएगी और रोग (कोरोना वायरस) को फैलने से रोकने के लिए यह सुनिश्चित किया जाएगा कि पीड़ितों की आवाजाही रोकी जाए। यह निर्णय मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अध्यक्षता वाली राज्य कैबिनेट की बैठक में लिया गया। दुनियाभर में फैल रहे कोरोना वायरस के मामले और दिल्ली तथा तेलंगाना में इसका एक एक मामला सामने आने के बाद कैबिनेट ने हालात पर गौर किया। कैबिनेट द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार राज्य में सीओवीआईडी19 अथवा कोरोना वायरस के लिए नमूनों की जांच के संबंध में किसी प्रयोगशाला को अधिकृत नहीं किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News