कोरोना वायरस ने दी गुरदासपुर में दस्तक,पीड़ित उपचार से पहले अस्पताल से भागा

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2020 - 04:07 PM (IST)

गुरदासपुर(विनोद): विश्व भर में चर्चा बने कोरोना वायरस ने गुरदासपुर में भी दस्तक दी है। संदिग्ध मरीज गत माह लगभग 15 घंटे चाइना के शहर बीजिंग में रहा था। सिविल अस्पताल में डा.मनजिन्द्र सिंह मैडीकल स्पैशलिस्ट ने बताया कि आज एक मरीज गुरप्रीत सिंह निवासी कलानौर गुरदासपुर अस्पताल में आया है। उसको कुछ दिनों से लगातार बुखार था।वह कलानौर में ही उपचार करवा रहा था।

बुखार में कोई सुधार न होने के कारण उसे गुरदासपुर अस्पताल लाया गया। उसकी केस हिस्ट्री जानने के बाद उसके कोरोना वायरस से पीड़ित होने का शक हुआ। डा.मनजिन्द्र सिंह ने बताया कि गुरप्रीत सिंह 21 जनवरी को न्यूजीलैंड से भारत के लिए रवाना हुआ था। रास्ते में वह चाइना के शहर बीजिंग में लगभग 15 घंटें रूका था। 

उन्होंने बताया कि उसके कोरोना वायरस से पीड़ित होने की सम्भावना को देखते हुए उसे अलग बनाए वार्ड में रखा गया है। उसके खून का सैंपल लेकर जांच के लिए पूना अमृतसर भेजा जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ कहा जा सकेगा। सैंपल लेने से पहले ही गुररप्रीत सिंह वार्ड से भागने में सफल हो गया। उसकी पुलिस की मदद से तालाश की जाएगी।
 

swetha