कोरोना वायरस: मनप्रीत की लोगों से अपील, माता के भोग पर गांव बादल आने से करें परहेज

punjabkesari.in Sunday, Mar 22, 2020 - 08:42 AM (IST)

बठिंडा(विजय): पंजाब के वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की माता स्व. हरमिंद्र कौर का गत दिनों निधन हो गया था। कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए वित्त मंत्री ने भोग समागम को सादे ढंग से आयोजित करने का फैसला किया है। इसमें केवल उनके परिजन ही शिरकत करेंगे। 

वित्त मंत्री ने एक वीडियो जारी करते हुए बताया कि कोरोना वायरस के खतरे के चलते सरकार ने 20 से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी लगाई है व उक्त पाबंदी का पालन उनका परिवार भी करेगा। उन्होंने बताया कि माता जी के निधन पर उनके परिवार को गहरा सदमा लगा है। 

पंजाब के लाखों लोग भी उनके इस दुख में शरीक हैं व भोग समागम या उससे पहले उनके घर पर सांत्वना देने के लिए आना चाहते हैं लेकिन कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए परिवार ने फैसला किया है कि सभी प्रकार की धार्मिक रस्में परिजनों द्वारा घर पर की जाएंगी। उन्होंने अपील की कि कोरोना महामारी के कारण लोग गांव बादल आने से गुरेज करें। उन्होंने कहा कि लोग उक्त संकट के टलने के बाद दुख-सुख सांझा करने के लिए आ सकते हैं।

Edited By

Sunita sarangal