पंजाब के 22 संदिग्धों के कोरोना वायरस के नमूनों की रिपोर्ट आई नैगेटिव

punjabkesari.in Wednesday, Feb 05, 2020 - 08:18 AM (IST)

चंडीगढ़/मोहाली/ अमृतसर(शर्मा, राणा, दलजीत): पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने बताया कि नैशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी पुणे ने पंजाब से संबंधित कोरोना वायरस के 22 नकारात्मक मामलों की पुष्टि की है, जबकि फरीदकोट से संबंधित 1 मामले की रिपोर्ट बुधवार तक आएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब में 85 संदिग्ध मामले सामने आए हैं, जिनमें से 84 मामले नकारात्मक पाए गए। अमृतसर हवाई अड्डे पर 3915 यात्रियों और मोहाली हवाई अड्डे पर 4476 यात्रियों की स्क्रीङ्क्षनग की गई है। इसमें किसी भी व्यक्ति में कोरोना वायरस के लक्षण नहीं पाए गए। 

मोहाली में कोरोना वायरस के 6 संदिग्ध मरीजों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। इसके अलावा अमृतसर में अभी तक 4 लोगों के सैंपल टैसिं्टग के लिए भेजे गए थे, जिनकी रिपोर्ट नैगेटिव आई है। सेहत विभाग ने चीन से आए 2 लोगों के ब्लड सैंपल टैसिं्टग के लिए पुणे भेजे हैं। सिविल सर्जन डा. प्रभदीप कौर जौहल ने बताया कि न्यूजीलैंड से आए इन लोगों की फ्लाइट कुछ समय के लिए चीन में रुकी थी। अमृतसर में आने पर इनके ब्लड सैंपल टैसिं्टग के लिए भेजे गए। फरीदकोट में 38 वर्षीय कोटकपूरा निवासी कनाडा से शिंघाई (चीन) के रास्ते पंजाब आया जिसको कोरोना वायरस का शक पाए जाने पर अस्पताल में दाखिल करवाया गया था। स्वास्थ्य विभाग ने उसका ब्लड सैम्पल लेकर पुणे भेजा है। 

swetha