कोरोना ने समराला में भी दी दस्तक, पहला केस आया सामने

punjabkesari.in Friday, May 29, 2020 - 06:24 PM (IST)

समराला(गरग): कर्फ्यू में ढील देने के बाद पंजाब में कोरोना ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। राज्य के कई जिलों में नए केस सामने आने के बाद लोगों में फिर से दहशत जैसा माहौल देखने को मिल रहा है। अब तक कोरोना से बचाव में चल रहे समराला शहर में भी कोरोना ने दस्तक दे दी है और आज 30 साला एक नौजवान के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि के बाद यह शहर का पहला केस है। हालांकि इससे पहले सब डिविजन के अलग-अलग गांवों के साथ सम्बन्धित नांदेड़ साहिब से लौटे 16 श्रद्धालुओं में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि बाद उनको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया था और ठीक होने के उपरांत सभी श्रद्धालुओं को छुट्टी देकर घर भेज दिया गया था।
       
आज जो नौजवान कोरोना पॉजिटिव आया है, इसको सेहत विभाग ने कुछ दिन पहले ही घर में आईसोलेट करते हुए उसके और उसकी पत्नी के सैंपल जांच के लिए भेजे थे। आज इस नौजवान की रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर उसके परिवारिक सदस्यों जिसमें उसकी माता, बहन और बेटे को आइसोलेट किया गया है। जबकि उसकी पत्नी की रिपोर्ट नैगटिव आई है। सेहत विभाग की टीम शहर के माछीवाड़ रोड के इस इलाके को सेनेटाइज करवाने समेत अन्य जरूरी कदम उठाने में लगी हुई है। 

Vaneet