95 वर्षीय बुज़ुर्ग ने कोरोना को दी मात, पूरी घटना जान आप भी बोलेंगे ''वाहेगुरु''

punjabkesari.in Friday, Sep 04, 2020 - 05:23 PM (IST)

अमृतसर (सुमित खन्ना): देश भर में कोरोना को लेकर दहशत का माहौल है और जहां कोरोना से डरते लोग टैस्ट तक नहीं करवा रहे, वहीं आज हम एक ऐसी घटना के बारे आपको जागरुक करवाने जा रहे हैं, जिसे सुनकर हर किसी में एक नई उम्मीद पैदा हो जाएगी। दरअसल 95 वर्षीय एक बुज़ुर्ग ने कोरोना को मात दे दी है, यहीं बस नहीं हैरानी तो इस बात की है कि यह बुज़ुर्ग कोरोना के साथ बुरी तरह प्रभावित हुआ था और इन्हें सांस आना भी बंद हो गया था लेकिन वाहेगुरु जी की अपार कृपा से उन्होंने कोरोना महामारी पर फतह हासिल कर ली है।

बता दें कि 95 वर्षीय बुज़ुर्ग गुरनाम सिंह ने बताया कि कोरोना महामारी से पीड़ित होने के दौरान वह कई बार बेहोश हुए, उन्होंने कहा कि जब भी उन्हें होश आता तो वह अपनी मन की आंखों से श्री दरबार साहिब के दर्शन करते। गुरनाम सिंह ने 70 साल तक श्री हरिमंदिर साहिब की सेवा की है। गुरनाम सिंह रोज़ाना शाम के समय दरबार साहिब चले जाते और सेवा करके सुबह वापस आ जाते थे, जिस कारण उनका ध्यान वाहेगुरु की तरफ था। जब वह कोरोना के साथ पीड़ित हुए तो भी उनका ध्यान वाहेगुरु में रहा, यही कारण है कि उन्होंने कोरोना पर फतह हासिल की है।

Vatika