कोरोना वायरस का खौफ, पंजाब के DGP का पूरा परिवार हुआ क्वारंटीन

punjabkesari.in Tuesday, Mar 31, 2020 - 10:10 PM (IST)

चंडीगढ़: दुनियाभर में कोरोना वायरस ने हाहाकार मचाई हुई है। पंजाब में भी कोरोना वायरस के मरीजों की गिनती लगातार बढ़ रही है। इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए सरकार द्वारा लॉकडाऊन किया गया है।


इसी बीच पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता का परिवार भी आईसोलेटेड किया गया था। बताया जा रहा है कि उनकी बेटी 16 मार्च को विदेश से लौटी ती, जिसके चलते सारे परिवार को क्वांरटीन किया गया था और उनका ये समय खत्म हो गया है और उनकी बेटी में किसी तरह का कोरोना लक्षण नहीं है। डीजीपी के घर के बाहर क्वारंटीन के पोस्टर लगे हुए हैं। गौरतलब है कि पंजाब में अभी तक कोरोना वायरस से कुल चार लोगों की मौत हुई है। राज्य में अब तक कोरोना वायरस के 41 मामले सामने आए हैं। ऐसे में पूरे पंजाब में कफ्र्यू लगा हुआ है। 

Vaneet