सिविल अस्पताल में आज से होगा कोरोना का टैस्ट!

punjabkesari.in Thursday, May 28, 2020 - 09:15 AM (IST)

जालंधर (रत्ता): सिविल अस्पताल में कोरोना का टैस्ट करने के लिए सरकार ने एक मशीन स्थापित करवा दी है। पता चला है कि यह मशीन सिविल अस्पताल के जिला टी.वी. यूनिट में लगाई गई है।

बैटरी से चलने वाली इस मशीन में लगभग सवा घंटे में 2 सैंपल टैस्ट किए जा सकेंगे और इस मशीन को दिन में 10 घंटे चलाने के बाद इसकी बैटरी को चार्ज किया जाना जरूरी होगा। अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि अभी इस मशीन से कोरोना के सिर्फ इमरजैंसी वाले या बहुत जरूरी टैस्ट ही किए जाएंगे क्योंकि मशीन छोटी होने के कारण इसमें टैस्ट करने की क्षमता बहुत कम है। 

Vatika