नवांशहर में कोरोना का कहर जारी, 2 की मौत और 24 नए मामलों की पुष्टि

punjabkesari.in Thursday, Sep 10, 2020 - 01:53 PM (IST)

नवांशहर(त्रिपाठी): जिला नवांशहर में कोरोना महामारी की बीमारी का कहर लगातार जारी है। वीरवार को जहां 24 नए केस सामने आए वहीं 2 मरीजों की मौत हो गई है। इसी के साथ पॉजीटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 883 हो गई है और मृतकों की संख्या 29 हो गई है। सिविल सर्जन डा. राजिन्दर प्रसाद भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि नवांशहर के गांव शेखामजारा में 21 वर्षीय नौजवान सहित 7 मरीज, बंगा में 5, नवांशहर में 3, गांव टौंसा में 2, बलाचौर, मजारी, काहमा, कर्याम, बिछौड़ी और राहों में 1-1 नया पॉजीटिव मामला सामने आया है। डा. भाटिया ने बताया कि बंगा निवासी 63 वर्षीय और राहों में 60 वर्षीय महिला की मौत हुई है।

नवांशहर में कोरोना की स्थिति
डा. भाटिया ने बताया कि जिले में अबतक 2,842 लोगों की सैंपलिंग की गई है, जिसमें 883 व्यक्ति पॉजीटिव पाए गए हैं। 710 ठीक होकर मरीज घरों को लौट चुके हैं। कोरोना के कारण जिला नवांशहर में मौतों की संख्या 29 तक पहुंच गई है। 60 के नतीजे अभी आने बाकी जबकि 151 सक्रिय मामले हैं। डा. भाटिया ने बताया कि जिले में 168 व्यक्तियों को होम क्वारंटाइन और 123 को होम आईसोलेट किया गया है। डा. भाटिया ने बताया कि बुद्धवार को जिले में 384 व्यक्तियों की सैंपलिंग की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News