लुधियाना में बेकाबू कोरोना, 226 नए मामले, 7 की मौत

punjabkesari.in Friday, Jul 31, 2020 - 10:04 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): राज्य में कोरोना वायरस के मामलों में पहले से ही सबसे बुरी स्थिति में चल रहे जिले में आज कोरोना वायरस के मामलों में बड़ा धमाका हुआ है। आज जिले में 226 पॉजिटिव मरीज सामने आए। इनमें से 218 जिले के रहने वाले हैं, शेष आठ अन्य जिलों से संबंधित है। इसके अलावा आज 6 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। आज सामने आए मरीजों में कोरोना वायरस के लक्षणों वाले मरीजों की संख्या 73 है। पचासी ऐसे मरीज हैं जो दूसरे के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से पॉजिटिव हुए इनमें 14 हेल्थ केयर वर्कर है जबकि 20 मरीज अस्पतालों की ओ.पी.डी में सामने आए हैं। उपरोक्त परिजनों में 4 पुलिस के जवान भी शामिल हैं।

अब तक जिले में 3246 पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि 89 मरीजों की मौत हो चुकी है। पिछले कुछ दिनों से जिले के हालात बदतर स्थिति में चल रहे हैं जहां सुविधा के नाम पर मात्र 32 वेंटिलेटर आरक्षित है। वर्तमान में निजी अस्पतालों में 78 साधारण बेड हैं जबकि ऑक्सीजन फिटेड बेड की संख्या 70 है। इसी तरह विभिन्न अस्पतालों में आई.सी.यू में 60 बेड आरक्षित है, मोटे तौर पर अगर देखा जाए तो 761 आरक्षित बिस्तरों में से 450 सरकारी अस्पतालों में है जबकि 311 निजी अस्पतालों में आरक्षित किए गए हैं। आइसोलेशन सेंट्रो में 12 सौ बिस्तरों की व्यवस्था की गई है परंतु अगर बड़ी संख्या में गंभीर मेरे सामने आते हैं। तो उन्हें संभालने के लिए सुविधा उपलब्ध नहीं है क्योंकि वेंटिलेटर आरक्षित बिस्तरों की संख्या पूरे जिले में 32 है तथा लेवल 3 के विचारों की आरक्षित संख्या 76 है। यही कारण है कि लोगों को निजी अस्पतालों से वापिस लौटना पड़ रहा है और तो और अस्पतालों में जगह न मिलने के कारण मरीजों की मौत में इजाफा हो रहा है। 


 

Mohit