गुरदासपुर में 10 नए मरीज सामने आने से 250 तक पहुंची संक्रमितों की संख्या

punjabkesari.in Friday, Jul 03, 2020 - 06:50 PM (IST)

गुरदासपुर (हरमन): जिला गुरदासपुर में कोरोना वायरस के कारण 6 मौतें होने के बावजूद इस वायरस का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा, जिसके चलते आज 10 नए मरीज ओर सामने आ गए हैं। जिले के सिविल सर्जन डा. किशन चंद ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस से पीड़ित मरीजों की कुल संख्या 250 तक पहुंच गई है जबकि 202 मरीज ठीक हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि जिले में इस समय इस वायरस से पीड़ित 42 एक्टिव मरीज हैं। अब तक जिले में कोरोना वायरस के 15247 संदिग्ध मरीजों की सैंपलिंग की गई, जिसमें से 15022 नैगविट पाए गए हैं। 

उन्होंने आगे बताया कि गुरदासपुर में 2, बटाला में 24, तिब्बड़ी कैंट में 1, अमृतसर में 3, फरीदकोट में 1, मैरीटोरियस स्कूल जालंधर में 3, चिंतपुरनी मैडीकल कालेज पठानकोट में 6, लुधियाना में 2 का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि आज जो 10 मरीज सामने आए हैं उन में से 7 मरीज डेरा बाबा नानक में पॉजीटिव पाए गए बैंक मैनेजर के संपर्क में आए थे। इसी तरह एक मरीज बटाला से सबंधित है जो 47 वर्षीय की महिला है और इस मौके लुधियाना में उपचार अधीन है। बटाला से सबंधित एक 65 वर्षीय और 67 वर्षीय के दो व्यक्तियों की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है।

Mohit