कपूरथला में 10 कोरोना पॉजिटिव मामले आने से आंकड़ा पहुंचा 200 के पार

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 09:43 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): कोरोना महांमारी का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है। रोजाना बढ़ रही संख्या सैंकड़ों में तबदील हो रही है। जिला कपूरथला भी अब कोरोना मामलों की सैंकड़ों की संख्या वाले जिलों में शामिल हो गया है, जहां कोरोना मामलों ने 200 का आंकड़ा पार कर लिया है, जो जिलावासियों को एक बड़े खतरे का संकेत दे रहा है और साथ ही अभी भी संभलने की चेतावनी दी।

जिले में सोमवार को 10 कोरोना पॉजिटिव मामले पााए गए है। जिनमें से कपूरथला सब डिवीजन के 4, भुलत्थ सब डिवीजन के 2, फगवाड़ा सब डिवीजन के 4 मामले है। कपूरथला सब डिवीजन के आए 4 मामलों में 2 मामले नवां पिंड के रहने वाले 55 वर्षीय व 47 वर्षीय पुरुष के है, एक 24 वर्षीय पुरुष अमन नगर का रहने वाला है और एक 51 वर्षीय पुरुष गुरु नानक नगर का रहने वाला है।

सिविल सर्जन डा. जसमीत कौर बावा ने कहा कि जिले में सोमवार को 272 मामलों की रिपोर्ट आई है, जिसमें से 262 नैगेटिव आए है और 10 पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने कहा कि अब तक जिले मे 210 कोरोना मामले हो गए है, जिसमें से 59 एक्टिव मामले है, 142 डिसचार्ज हो चुके है और 9 की मौत हो चुकी है। उन्होंने बताया कि रोज ऐविन्यू, अमन नगर व दियालपुर को माईक्रो कंटनैमेंट जोन घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सोमवार को 339 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिसमें कपूरथला के 83, फत्तूढींगा के 6, काला संघिया के 50, टिब्बा के 19, सुल्तानपुर लोधी के 21, पांछटा के 18, फगवाड़ा के 56, बेगोवाल के 20 और भुलत्थ के 53 लोगों के सैंपल लिए गए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News