बरनाला में आए 10 नए कोरोना के केस, 1729 मरीज ठीक होकर घरों को लौटे

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 05:43 PM (IST)

बरनाला (विवेक सिंधवानी, गोयल): जिला बरनाला में अब तक 36823 मरीजों के सैंपल लिए गए हैं। जिन में से 1965 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं और 34100 केस नैगेटिव पाए गए हैं। 758 मरीजों की रिपोर्ट आनी अभी बाकी है। जिले में अब तक 1729 मरीज ठीक होकर घरों को जा चुके हैं। जब कि जिला बरनाला में कोरोना वायरस के 10 नए केस सामने आए हैं। 

जानकारी देते सिविल सर्जन डा. सुखजीवन कक्कड़ ने बताया कि शहर बरनाला के अलग-अलग हिस्सों में से 2 केस, ब्लाक धनौला में से 3 केस जब कि ब्लाक महल कलां में से 0 और ब्लाक तपा में से 5 केस सामने आए हैं। अब तक जिला बरनाला में 1965 केस सामने आए हैं। जिस में से 20 मरीज ठीक होकर घरों को लौट गए हैं। 187 केस एक्टिव हैं। अब तक जिले में कुल 49 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News