कपूरथला में कोरोना से 5 लोगों की मौत, 103 नए संक्रमित

punjabkesari.in Tuesday, Sep 15, 2020 - 10:01 PM (IST)

कपूरथला/फगवाड़ा (महाजन/जलोटा): जिले में मंगलवार को 103 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीज सामने आए। कोरोना को हराने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा व लोगों द्वारा खुद जागरूक होते हुए अधिक से अधिक टैस्ट करवाए जा रहे है, जिससे समय रहते ही अब कोरोना मरीजों की पुष्टि होने लगी है। इसके अलावा जिले में मंगलवार को 5 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत गई है। जिसके बाद मौतों का आंकड़ा भी 100 की संख्या पार कर चुका है।

उल्लेखनीय है कि मंगलवार को पॉजिटिव पाए गए मरीजों में से 1 मरीज पंजाब नैशनल बैंक कपूरथला का कर्मी है। इसके अलावा कपूरथला में स्थित रेल टैक में काम करने वाले कर्मियों में से 11 कर्मी पाॅजिटिव पाए गए। इसी प्रकार माॅडर्न जेल में से लिए गए सैंपलों में से 3 कैदी/हवालाती पाॅजिटिव पाए गए है।

मंगलवार को कोरोना के कारण मरने वालो में 4 कपूरथला व 1 फगवाड़ा से संबंधित है। मरने वालों में गांव जैद निवासी 64 वर्षीय पुरुष, भुलत्थ निवासी 70 वर्षीय पुरुष, गांव जातिके निवासी 86 वर्षीय पुरुष व मोहल्ला लाहौरी गेट निवासी 66 वर्षीय महिला, जोकि गत दिनों पाॅजिटिव पाए गए थे और जालंधर के निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे थे। लेकिन हालत बिगड़ने के कारण उनकी मौत हो गई। वहीं फगवाड़ा से संक्रमित 80 वर्ष आयु के बताए जा रहे बुजुर्ग व्यक्ति जो प्रोफैसर कॉलोनी इलाके से संबंधित है की मौत हो गई है। एस.एम.ओ. डा. कमल किशोर ने बताया कि मृतक के शव का भारत सरकार द्वारा कोरोना वायरस को लेकर मौत होने संबंधी तय किए गए नियमों की पालना कर उसके परिजनों की मौजूदगी में सरकारी अमले व स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा अंतिम संस्कार किया जाएगा।

मंगलवार को पाॅजिटिव पाए गए 103 मरीजों में से कपूरथला सब-डिवीजन से 37, फगवाड़ा सब-डिवीजन से 21, भुलत्थ सब-डिवीजन से 11 व सुल्तानपुर लोधी सब-डिवीजन से संबंधित 6 लोग पाॅजिटिव पाए गए है। जबकि अन्य मरीज आसपास के क्षेत्रों से संबंधित है।

डा. राजीव भगत ने बताया कि मंगलवार को जिले में 602 लोगों की सैंपलिंग की गई, जिनमें आर.सी.एफ. से 26, कपूरथला से 197, काला संघिया से 53, टिब्बा से 25, भुलत्थ से 11, बेगोवाल से 56, ढिलवां से 33, फत्तूढींगा से 52, सुल्तानपुर लोधी से 19, पांछटा से 72 व फगवाड़ा से 58 लोगो की सैंपलिंग की गई। उन्होंने बताया कि पहले से उपचाराधीन चल रहे कोरोना पाॅजिटिव मरीजों में से 67 मरीजों के ठीक होने पर उन्हें घर भेज दिया गया। कोरोना के कारण अब तक जिले में 2,344 लोग पाॅजिटिव पाए जा चुके है। इसके अलावा अब तक 1555 लोग कोरोना को मात दे चुके है। वहीं 637 मरीज एक्टिव चल रहे है और अब तक 102 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

फगवाड़ा में पॉजिटिव पाए गए लोग
डा. कमल किशोर ने बताया कि आज इसके अतिरिक्त 21 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। इनमें पॉश कॉलोनी मॉडल टाऊन से 1 पुरुष और 1 महिला, सर्राफा बाजार इलाके से 1 पुरूष, प्रीत नगर इलाके से 1 पुरूष, खलवाड़ा गेट क्षेत्र से 1 महिला, 1 महिला मोहल्ला डड्ला, 2 पुरुष व 1 महिला सभी वासी गुरु अर्जुन नगर, हरकृष्ण नगर फगवाड़ा से 1 पुरुष, 1 पुरुष एक प्रसिद्ध मिल की कॉलोनी से, 1 महिला व 1 पुरूष दोनो वासी अर्बन एस्टेट, 1 बच्चा उच्चा पिंड, 2 पुरुष चाहल, 1 पुरुष चाचोकी फगवाड़ा, 1 महिला बाबा गद्दिया इलाके, 1 पुरुष हैड पोस्ट ऑफिस रोड न्यू मॉडल टाऊन, 1 महिला शहीद उधम सिंह नगर सतनामपुरा, 1 महिला पॉश कालोनी गुरु हरगोबिन्द नगर से शामिल है। सभी पीड़ितों को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा आइसोलेट किया जा रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News