गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में काम करने आए 13 मजदूरों की रिपोर्ट आई पॉजीटिव

punjabkesari.in Friday, Jul 10, 2020 - 06:48 PM (IST)

तलवंडी साबो (मुनीश): पंजाब में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आज सब डिविजन तलवंडी साबो की रामा मंडी में चल रही गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में काम करने के लिए आए 13 मजदूर कोरोना पॉजीटिव पाए गए हैं। अलग-अलग राज्यों से आए इन मजदूरों को बेशक पहले क्वारंटाइन किया गया था। बता दें कि रोजाना गुरु गोबिंद सिंह रिफाइनरी में नौकरी करने के लिए अलग-अलग राज्यों से मजदूर आ रहे हैं लेकिन रिफाइनरी इनको पहले 14 दिन के लिए एकांतवास में रखने के साथ-साथ इनके कोरोना टेस्ट भी करवाती है, जिस कारण आज 13 लोगों की रिपोर्ट टेस्ट पॉजीटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना पॉजीटिव पाए गए लोगों को बठिंडा आईसोलेशन के लिए भेज दिया गया है।

गौरतलब है कि बठिंडा जिले में कोरोना रोगियों की संख्या 130 से पार हो गई है। जिनमें से 87 रोगी कोरोना को मात देकर घरों को लौट चुके हैं जबकि 35 से अधिक केस अभी भी एक्टिव हैं। इसके अलावा जिले में 3 की मौत हो चुकी है।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News