जिला पठानकोट में 13 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 04, 2020 - 04:33 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य): स्वास्थ्य विभाग पठानकोट द्वारा प्रदत जानकारी के अनुसार आज कोविड-19 के 13 नए मरीज सामने आए हैं। जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने बताया कि अमृतसर से आई 44 सैंपल की रिपोर्ट में 32 लोग नेगेटिव पाए गए हैं तथा 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग पंजाब सरकार के निर्देशानुसार आज 10 लोगों को कोरोनावायरस से मुक्त होने के कारण उनके घरों को भेज दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि इनमें से रामपाल विकी घरथौली मोहल्ला, अभिनव,मोनिका महाजन, सुमन महाजन, ध्रुव महाजन, कृष्णा महाजन, अंकित महाजन गोल्डन एवेन्यू अबरोल नगर, शमा महाजन, इंदु डिफेंस कॉलोनी, रितु रानी चार मरला क्वार्टर रामनगर से संबंधित हैं। उन्होंने बताया कि पठानकोट में आज तक कुल पॉजिटिव केस 457 पाए गए हैं जिनमें से 130 केस आइसोलेशन वार्ड में अपना इलाज करवा रहे हैं। करोना वायरस से मुक्त होने के चलते 314 लोगों को अपने घरों में भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के कारण पठानकोट जिला में आज तक 13 लोग मृत्यु को प्राप्त हुए हैं। 

उन्होंने पठानकोट की जनता से अपील की है कि स्वास्थ्य विभाग तथा जिला प्रशासन द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों की पालना करें तथा अपने आप को और अपनों को संक्रमित होने से बचाएं। नवनियुक्त जिला उपायुक्त संयम अग्रवाल द्वारा मंगलवार को चिंतपुरनी मेडिकल कॉलेज स्थित आइसोलेशन केंद्र का दौरा किया गया। इस अवसर पर सिविल सर्जन पठानकोट डॉक्टर भूपेंद्र सिंह, सीनियर मेडिकल ऑफिसर बधानी डॉ सुनीता शर्मा उनके साथ उपस्थित थे। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय को आइसोलेशन केंद्र में उपलब्ध 500 बेड तथा कोरोना पॉजिटिव मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई।
 

Mohit