कपूरथला में अब तक 3521 लोगों ने दी कोरोना को मात, आज आए 13 नए मामले

punjabkesari.in Saturday, Oct 17, 2020 - 10:07 PM (IST)

कपूरथला (महाजन): जब से स्वास्थ्य विभाग द्वारा सैंपलिंग की मुहिम में तेजी लाई गई, तब से जिले में पाए जाने वाले कोरोना मरीजों में काफी गिरावट नजर आई है। इन दिनों एक दिन में जीतने नए मरीज सामने आ रहे है, उससे अधिक तो इन दिनों रोजाना मरीज ठीक होकर घरों को लौट रहे है। शनिवार को जिले में किसी भी कोरोना मरीज की मौत नहीं है, जबकि 13 नए मरीजों की पुष्टि की गई। वहीं पहले से उपचाराधीन चल रहे मरीजों में 31 ने कोरोना को मात दी, जिन्हें स्वास्थ्य विभाग द्वारा घरों में भेज दिया गया है।

पॉजिटिव पाए गए 13 मरीजों में से 7 मरीजों की रिपोर्ट प्राइवेट लैब से प्राप्त हुई। जिनमें से 7 फगवाड़ा व 2 कपूरथला से संबंधित है। उल्लेखनीय है पिछले 2 दिनों से सुल्तानपुर लोधी सब डिवीजन में किसी भी कोरोना मरीज की पुष्टि नहीं हुई, जोकि जिला वासियों के लिए एक उम्मीद की किरण बन गया है। इसके अलावा शनिवार को भुलत्थ सब डिवीजन से भी किसी भी मरीज की पुष्टि नहीं की गई।

सिविल सर्जन डा. सुरिन्दर कुमार व डा. राजीव धीर ने बताया कि शनिवार को जिले में 1,193 लोगों की सैंपलिंग की गई। जिसमें से कपूरथला से 116, फगवाड़ा से 78, भुलत्थ से 86, सुल्तानपुर लोधी से 109, बेगोवाल से 112, ढिलवां से 131, काला संघिया से 130, फत्तूढींगा से 128, पांशटा से 201 व टिब्बा से 102 लोगों की सैंपलिंग हुई। वहीं अब तक जिले में 3,866 मामले आ चुके है जिनमें से 3521 ठीक हो चुके है, इसके साथ ही 182 एक्टिव मामले है और 163 की मौत हो चुकी है।

Mohit