लुधियाना में 136 नए पॉजिटिव मामले आए सामने, 60 पर पहुंचा मृतकों का आंकड़ा

punjabkesari.in Sunday, Jul 26, 2020 - 11:02 PM (IST)

लुधियाना (सहगल): शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 60 पर पहुंच गया है। आज 2 मरीजों की मौत के बारे में स्वास्थ्य विभाग ने पुष्टि की है। इनमें एक 51 वर्षीय पुरुष छोटी ढंडारी का रहने वाला था और राजिंद्रा अस्पताल पटियाला में भर्ती था जबकि दूसरी 48 वर्षीय महिला बिशन नगर की रहने वाली थी और पी.जी.आई. चंडीगढ़ में भर्ती थी । आज शहर के विभिन्न अस्पतालों में 136 नए कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं । इनमें 127 जिला लुधियाना जबकि बाकी अन्य शहरों अथवा राज्यों के रहने वाले हैं। डिप्टी कमिशनर वरिन्द्र शर्मा ने बताया कि कोविड-19 से लोगों को सुरक्षित रखने के लिए हर संभव यत्न किए जा रहे हैं।

1068 सैंपल जांच के लिए भेजे
उन्होंने कहा कि आज 1068 संदिग्ध मरीजों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं अब तक कुल 57,870 सैंपल लिए गए हैं जिनमें 56,677 सैंपलों की रिपोर्ट प्राप्त हुई हैं 53,731 सैंपल नैगेटिव पाए गए हैं। 1193 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है। उन्होंने बताया कि अब लुधियाना से सम्बंधित कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 2566 है जबकि 380 मरीज अन्य जिलों-राज्यों से सम्बंधित हैं। उन्होंने कहा कि 60 मौतें लुधियाना व 37 अन्य जिलों से सम्बंधित हुई है।

287 लोगों को होम आइसोलेशन में भेजा
अब तक जिलें में 20,021 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है जबकि मौजूदा समय में भी 3627 व्यक्ति क्वारंटाइन हैं। आज भी 287 व्यक्तियों को घरों में क्वारंटाइन किया गया है। उन्होंने बताया कि जिला प्रसाशन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोशिश की जाती है कि जब भी कोई व्यक्ति कोविड-19 से पीड़ित हो या संदिग्ध के बारे पता लगता है तो तुरंत उसके सैंपल जांच के लिए भेजे जाते हैं। इन सैंपलों की संख्या रोजाना सैंकड़ों में हैं।

Mohit