अमृतसर में कोरोना का कहर जारी, 14 और पॉजीटिव मामले आए सामने

punjabkesari.in Saturday, Jul 04, 2020 - 10:01 PM (IST)

अमृतसर (दलजीत): अमृतसर में कोरोना महामारी लगातार बढ़ती जा रही है। जिले में रविवार को 14 नए मामले सामने आए हैं जबकि एक मरीज की आज मौत हो गई। मिली जानकारी अनुसार एक मरीज बी-ब्लाक रणजीत ऐवेन्यू, 1 भगत सिंह कालोनी, एक राजासांसी, एक मजीठा रोड, एक इंदरा कालोनी, एक प्रीत नगर, जबकि एक मरीज कबीर नगर से सामने आया है। इसके अलावा तीन मरीज पहले ही कोरोना की गिरफ्त में आए आनंद नगर के व्यक्ति के संपर्क में आने वाले हैं जबकि एक और मामला शहीद उद्दम सिंह कालोनी, एक गंढा सिंह कालोनी और एक कबीर पार्क से सामने आया है। 

बता दें कि अमृतसर में कोरोना महामारी से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़कर 996 तक पहुंच गई है। जिनमें से 807 रोगी कोरोना को मात देकर घर लौट चुके हैं जबकि जिले में 48 लोगों की मौत हो गई है। इसके अलावा 160 से अधिक रोगी अभी भी एक्टिव हैं। दूसरी ओर बढ़ी संख्या में लगातार सामने आ रहे कोरोना के मरीजों के कारण शहर वासियों में दहशत का माहौल बरकरार है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News