जलालाबाद इलाके में 14 कोरोना पॉजिटिव नए मामले आए सामने

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 07:00 PM (IST)

जलालाबाद (सेतिया, सुमित): स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी की गई सूची अनुसार जलालाबाद इलाके में 14 नए मामले सामने आए हैं। जिनमें परमजीत कौर दश्मेश नगरी, निर्मला राणी टाहलीवाला, राज कुमारी ढाब खुशहाल जोईया, गुरमीत कौर हलीम वाला, गोगा राणी फलिया वाला, संतोष राणी टिवाना, सोलन जलालाबाद, करिशमा जलालाबाद, नत्थू राम जलालाबाद, रमनदीप कौर चक्क सौतरिया, निछत्तर सिंह भड़ोलीवाला, रमन कुमार लधुवाला, सुमन रानी राम शरनम कालोनी जलालाबाद शामिल हैं। 

उधर इस सबंधी जानकारी देते हुए सिविल सर्जन एन.के. अग्रवाल ने बताया कि जिले में कुल 58 केस सामने आए हैं। जिनमें 14 केस जलालाबाद इलाके के साथ सबंधित हैं। उधर सूत्रों से पता लगा है कि कोरोना पॉजिटिव मरीजों में कुल कुछ मरीजों को घरों में आईसोलेट किया गया है जबकि उनके लक्षण साफ हैं और ऐसी स्थिति में उनका घर रहना कहीं न कहीं संकट को जन्म दे सकता है। जबकि स्वास्थ्य विभाग को चाहिए कि अस्पतालों में दाखिल करवाया जाए और उनका सही उपचार हो सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News