पठानकोट में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव, 39 ने किया रिकवर

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 06:25 PM (IST)

पठानकोट (शारदा): जिले में पिछले कई दिनों से कोरोना का बढ़ रहा कहर लगातार जारी है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसमें आर.टी.पी.सी.आर. अमृतसर में लिए गए 720 सैंपलों में से 9 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव व 711 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। टरू नैट मशीन में लिए गए 4 सैंपलों में से 4 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं रैपिड एंटीजन टैस्ट में 82 सैंपलों में से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा 81 सैंपलों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं अन्य जिलों से 1 सैंपल की रिपोर्ट पॉजिटिव तथा निजी लैब से 3 सैंपलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिसके चलते जिले में एक्टिव केसों की संख्या कुल 168 हो गई है।

755 लोगों के लिए सैंपल
कोविड-19 की चेन तोडऩे के लिए सिविल अस्पताल पठानकोट तथा जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में कोरोना के सैंपल लगातार लिए जा रहे हैं। एक और जहां वीरवार को 14 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है वहीं स्वास्थ्य विभाग की ओर से रोजाना ओ.पी.डी. के साथ-साथ लिए जाने वाले सैंपलों में से कुल 755 लोगों के सैंपल एकत्रित किए गए तथा 673 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है जिसके चलते कुल 1428 सैंपलों की रिपोर्ट आना शेष है।

39 लोगों ने किया रिकवर
जानकारी देते हुए सिविल सर्जन डा.जुगल किशोर ने बताया कि यहां जिले में कोरोना से संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है वहीं दूसरी ओर जिले में कोरोना से रिकवर करने वालों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। जिसके चलते आज वीरवार को 39 लोगों ने कोरोना से रिकवर कर लिया जिसके चलते उन्हें डिस्चार्ज पॉलिसी के अधीन डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि अब जिले में रिकवर केसों की संख्या कुल 5160 पहुंच गई है।

कुल केस: 5475

रिकवर केस: 5160

एक्टिव केस: 168

मौतें: 148
 

Mohit